ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket team) बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए इंग्लैंड टीम (England Cricket team) में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी का स्वागत किया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से होगा। पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
स्टीव स्मिथ ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि बेन स्टोक्स उपलब्ध हैं। कभी भी कोई मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से वापसी करे तो यह बहुत अच्छी बात है और हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना पसंद है। तो उन्हें एशेज सीरीज में देखना शानदार होगा।'
स्मिथ ने आगे कहा, 'अगर बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी खेल रहा हो तो कोई भी टीम ज्यादा खतरनाक हो जाती है। वह टीम में गहराई लाते हैं। मगर हम उत्साहित हैं और मैं निजी तौर पर खुश हूं कि वो क्रिकेट खेलने के लिए लौट आए हैं। यह सीरीज का रोमांच बढ़ाएगी।'
बेन स्टोक्स को इस सप्ताह की शुरूआत में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वाड में जोड़ा गया। वह जून से मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण क्रिकेट एक्शन से दूर थे। स्टोक्स को उंगली में चोट भी थी, जिसके कारण वो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहे।
कोहनी की चोट का असर एशेज पर नहीं पड़ेगा: स्मिथ
स्टीव स्मिथ इस समय कोहनी की चोट से चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्मिथ ने कहा, 'मेरी कोहनी अच्छी स्थिति में है। बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं स्ट्रेंथ और रिहैब का काम जारी रख रहा हूं। तो मुझे महसूस हो रहा है कि अच्छा कर रहा हूं और प्रगति शानदार हो रही है। मुझे एशेज में चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है।'
स्मिथ का ध्यान इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने पर लगा है। स्मिथ ने कहा, 'यह हमेशा से उनका फैसला था कि वो यहां आना चाहते हैं या नहीं। मगर हम हमेशा चाहते थे कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ एशेज सीरीज खेलने के लिए आएं।'