virat kohli should avoid to play on off side suggest sunil gavaskar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले। विराट कोहली के आउट होने का तरीका भी लगभग हर मैच में एक जैसा ही हो जा रहा है। ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में अक्सर वह अपने विकेट को गंवा रहे हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद पर ही अपना विकेट गंवाया। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अब कोहली को इस मुश्किल से बचने के लिए एक सलाह दी है और साथ ही उन्होंने उन्हें सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेने को भी कहा है।
सचिन तेंदुलकर जैसे ऑफ साइड को भूलें विराट कोहली- सुनील गावस्कर
गावस्कर ने कोहली को सलाह देते हुए उन्हें सचिन तेंदुलकर द्वारा सिडनी टेस्ट में खेली गई 241 रनों की पारी को याद करने को कहा। अपनी इस पारी में सचिन ने ऑफ साइड में शॉट ही नहीं खेले थे। गावस्कर का कहना है कि कोहली को भी ऑफ साइड में खेलना भूल जाना चाहिए।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "विराट कोहली को अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की तरह ही धैर्य रखना चाहिए। सचिन द्वारा सिडनी में बनाए गए 241 रन याद हैं? उन्होंने ऑफ साइड में शॉट नहीं खेले और यहां तक कि अपना पसंदीदा कवर ड्राइव भी नहीं। उनके पास मजबूत बॉटम हैंड था। वह सीधा और मिडविकेट की ओर दोनों तरफ खेल सकते हैं। कोहली भी यही करने की जरूरत है। ऑफ साइड में खेलना ही बंद कर दो।"
भारतीय बल्लेबाजों ने फेंके अपने विकेट- गावस्कर
भारत ने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवाया। आठवें ओवर और 22 के स्कोर तक भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल के विकेट पर कहा कि उन्हें शुरुआत में ही ऐसे शॉट नहीं खेलने चाहिए थे क्योंकि 445 रन पलक झपकते नहीं बनेंगे।
उन्होंने कहा, "शुभमन गिल ने ऑफ साइड के बाहर की गेंद का पीछा किया और कोहली ने भी यही किया। इसकी जरूरत नहीं थी। पिच की कोई भूमिका ही नहीं थी। उन्होंने खराब शॉट ही खेले।"