Sunil Narine Completes 200 Wicket for KKR : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में केकेआर के दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आईपीएल में आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है और यह कीर्तिमान बनाने वाले वो दुनिया के मात्र दूसरे ही गेंदबाज बने हैं।
सुनील नरेन ने केकेआर के लिए IPL में रचा इतिहास
सुनील नरेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 30 रन देकर 1 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान कमिंदू मेंडिस का विकेट लिया। इसके साथ ही सुनील नरेन के केकेआर के लिए 200 विकेट पूरे हो गए। सुनील नरेन ने आईपीएल में केकेआर के लिए अभी तक 180 मैच खेले हैं और इस दौरान 182 विकेट चटकाए हैं। जबकि 18 विकेट वो चैंपियंस लीग टी20 में भी ले चुके हैं। इस तरह सुनील नरेन के सिर्फ केकेआर के लिए 200 विकेट हो गए हैं। ऐसा करने वाले वो आईपीएल के पहले गेंदबाज हैं।
सुनील नरेन ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज
सुनील नरेन से पहले किसी एक टीम के लिए टी20 में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के समित पटेल ने बनाया था। उन्होंने टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट चटकाए हैं। जबकि क्रिस वुड ने हैम्पशायर के लिए 199 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 195 विकेट मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए लिए हैं। हालांकि आईपीएल में सुनील नरेन सभी गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं और केकेआर के लिए 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में गुरुवार 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 15वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाबी पारी में SRH की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 120 रन पर ढेर हो गई। आईपीएल में ये हैदराबाद की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है।