AUS vs IND - सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के नेट सेशन वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह नहीं मिली थी। आईपीएल (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि सूर्यकुमार यादव मेन इन ब्लू को मैदान में उतरता देखने के लिए बेताब हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त सिडनी में क्वांरटीन है और वहीं पर नेट प्रैक्टिस कर रही है। इसी कड़ी में कप्तान विराट कोहली के नेट सेशन का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो गेंद को काफी अच्छी तरह से मिडिल करते देखे जा रहे हैं।

इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वो विराट कोहली की एनर्जी और उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज से काफी प्रभावित हुए। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि मैं कोहली का डॉमिनेंस देखने के लिए तैयार हूं। आप भी देखिए कोहली के नेट सेशन का ये वीडियो और सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ा

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इससे कई दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट सहमत नहीं हैं। उनके हिसाब से सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का हिस्सा जरुर होना चाहिए क्योंकि उन्होंने ना केवल आईपीएल बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

काफी समय से कई क्रिकेट एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किए जाने की बात कह रहे हैं। इस आईपीएल सीजन भी वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और उनके टीम में चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया। हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने भारतीय टीम में उनका चयन ना होने पर हैरानी जताई थी।

मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने भी कहा था कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा था कि कहीं ना कहीं अंदर से सूर्यकुमार यादव इस बात से काफी निराश होंगे कि उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जो शायद अगले आईपीएल सीजन खेलते हुए नजर ना आएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications