ऑस्ट्रेलिया ने कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया, टी20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत

T20 World Cup Super 12 - Australia vs South Africa
T20 World Cup Super 12 - Australia vs South Africa

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 1 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 118/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब हुई। पावरप्ले के अंदर ही उनके तीन विकेट गिर गए और पांचवें ओवर में स्कोर 23/3 हो गया था। टेम्बा बवुमा 12, क्विंटन डी कॉक 7 और रसी वैन डर डुसेन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। आठवें ओवर में 46 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए।

यहाँ से एडेन मार्करम (36 गेंद 40) ने डेविड मिलर (18 गेंद 16) के साथ टीम को संभालने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन 14वें ओवर में एडम ज़म्पा ने 80 के स्कोर पर मिलर और 82 के स्कोर पर ड्वेन प्रिटोरियस (1) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को बड़े झटके दिए। 15वें ओवर में 83 के स्कोर पर केशव महाराज भी खाता खोले बिना रन आउट हो गए।

18वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर की पहली गेंद पर एडेन मार्करम 98 के स्कोर पर आउट हुए थे। कगिसो रबाडा ने 23 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 120 के करीब पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा ने दो-दो एवं ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup Super 12 - Australia vs South Africa
T20 World Cup Super 12 - Australia vs South Africa

छोटे लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और पावरप्ले के अंदर दोनों ओपनर आउट हो गए। दूसरे ओवर में 4 के स्कोर पर आरोन फिंच (0) और पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (14) आउट हुए। आठवें ओवर में 38 के स्कोर पर मिचेल मार्श भी 11 रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा।

हालाँकि यहाँ से स्टीव स्मिथ (34 गेंद 35) ने ग्लेन मैक्सवेल (21 गेंद 18) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर में 80 के स्कोर पर स्मिथ और 16वें ओवर में 81 के स्कोर पर मैक्सवेल के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा।

इसके बाद मैथ्यू वेड (10 गेंद 15*) और मार्कस स्टोइनिस (16 गेंद 24*) ने टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और उसके बाद दोनों ने मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने दो और कगिसो रबाडा, तबरेज़ शमी एवं केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।

ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links

App download animated image Get the free App now