T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की शानदार पारी खेली और फॉर्म में वापसी की।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और तीसरे ही ओवर में 15 के स्कोर पर पैथुम निसांका (7) के रूप में उन्हें पहली सफलता मिली। कुसल परेरा (25 गेंद 35) और चरिथ असलंका (27 गेंद 35) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की तेज साझेदारी निभाई, लेकिन 10वें ओवर में 78 के स्कोर पर असलंका के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की।
11वें ओवर में 86 के स्कोर पर कुसल परेरा, 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर अविष्का फर्नांडो और 13वें ओवर में 94 के स्कोर पर वानिन्दु हसरंगा आउट हुए और 78/1 से स्कोर एकदम से 94/5 हो गया। भानुका राजापक्सा (26 गेंद 33*) ने दसुन शनाका (19 गेंद 12) के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े और 15वें ओवर में श्रीलंका ने 100 का आंकड़ा पार किया। 18वें ओवर में 134 के स्कोर पर शनाका आउट हुए, लेकिन राजपक्सा ने चमिका करुणारत्ने (9*) के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 70 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। सातवें ओवर में आरोन फिंच 23 गेंदों में 37 और नौवें ओवर में 80 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वॉर्नर ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा।
वॉर्नर ने स्मिथ के साथ मिलकर टीम को 11 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में 130 के स्कोर पर वॉर्नर 42 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ (26 गेंद 28*) ने मार्कस स्टोइनिस (7 गेंद 16*) के साथ मिलकर टीम को 17 ओवर में ही एकतरफा जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने दो और दसुन शनाका ने एक विकेट लिया।
सुपर 12 में ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 30 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका का अगला मैच 30 अक्टूबर को ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल