इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से बुरी तरह हराया 

T20 World Cup - England vs Australia
T20 World Cup - England vs Australia

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 125 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 12वें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली और अब उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह काफी सही साबित हुआ। पावरप्ले के अंदर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए थे। दूसरे ओवर में 7 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (1), तीसरे ओवर में 8 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (1) और चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (6) आउट हुए। सातवें ओवर में 21 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस भी खाता खोले बिना आउट हो गए।

आरोन फिंच ने मैथ्यू वेड (18 गेंद 18) के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 51 के स्कोर पर वेड आउट हो गए। फिंच ने यहाँ से एश्टन एगर (20 गेंद 20) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन 18वें ओवर में 98 के स्कोर पर एगर आउट हुए। उसी ओवर में पैट कमिंस ने दो छक्के लगाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 19वें ओवर में 110 के स्कोर पर आरोन फिंच (49 गेंद 44) और कमिंस (3 गेंद 12) आउट हो गए।

आखिरी ओवर में 119 के स्कोर पर एडम ज़म्पा (1) रन आउट हुए, लेकिन मिचेल स्टार्क ने 6 गेंदों में 13 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 125 तक पहुंचाया और आखिरी गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने तीन, क्रिस वोक्स एवं टायमल मिल्स ने दो-दो और आदिल रशीद एवं लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup - England vs Australia
T20 World Cup - England vs Australia

लक्ष्य के जवाब में जोस बटलर ने जेसन रॉय (20 गेंद 22) के साथ मिलकर टीम को पावरप्ले में 66 रनों की धुआंधार शुरुआत दिलाई और ऑस्ट्रेलिया के मैच में वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया। सातवें ओवर में 66 के स्कोर पर जेसन रॉय आउट हुए, लेकिन इसके बाद भी बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 10वें ओवर में 97 के स्कोर पर डेविड मलान 8 रन बनाकर आउट हुए।

11वें ओवर में इंग्लैंड ने 100 का आंकड़ा पार किया और बटलर ने जॉनी बेयरस्टो (11 गेंद 16*) के साथ मिलकर टीम को 50 गेंद शेष रहते धमाकेदार जीत दिला दी। जोस बटलर ने 32 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को निराश कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा और एश्टन एगर ने एक-एक विकेट लिया।

सुपर 12 में इंग्लैंड का अगला मुकाबला 1 नवंबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 4 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant