क्विंटन डी कॉक के मैच से हटने पर कप्‍तान टेंबा बावुमा ने जताई निराशा

क्विंटन डी कॉक के मैच से हटने पर टेंबा बावुमा को लगा था जोरदार झटका
क्विंटन डी कॉक के मैच से हटने पर टेंबा बावुमा को लगा था जोरदार झटका

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के कप्‍तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने मंगलवार को खुलासा किया कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) के घुटने पर बैठने के निर्देश के बाद क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) के हटने से 'एक टीम के रूप में पीछे धकेला।'

दक्षिण अफ्रीका ने दुबई में खेले गए मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 10 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने सभी खिलाड़‍ियों को ब्‍लैक लाइव्‍स मैटर अभियान का समर्थन करने के निर्देश दिए थे। डी कॉक ने यह बात मानने से इंकार किया और सुपर 12 के मुकाबले में शिरकत नहीं की। डी कॉक ने इस मामले में बढ़ते आंतरिक तनाव को उजागर किया।

यह पूछने पर कि डी कॉक की गैरमौजूदगी ने टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया या फिर राह में अटका हुआ पाया तो बावुवा ने जवाब दिया, 'मेरे ख्‍याल से दोनों ही पक्ष हैं।'

मैच के बाद बावुमा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जब यह खबर जानने को मिली तो टीम के रूप में हम पीछे धकेले हुए नजर आए। क्विंटन डी कॉक हमारी टीम में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वो बस टीम के बल्‍लेबाज नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी हैं।'

बावुमा ने कहा, 'हेनरिच क्‍लासेन को डी कॉक के हटने से विकेटकीपिंग का मौका मिला। दिन के अंत में यह हमारे लिए क्रिकेट का एक और दिन था, जहां हम देश के लिए खेलना चाहते थे और सुनिश्चित करना चाहते थे कि अपेक्षाओं पर खरे उतरे।' बता दें कि एडेन मार्करम ने अर्धशतक जमाकर दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 की पहली जीत दिलाई।

आईपीएल ने टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई: बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजों एनरिच नॉर्टजे और कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्‍होंने हाल ही में संपन्‍न आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था। बावुमा के मुताबिक आईपीएल का अनुभव खिलाड़‍ियों के लिए काफी काम आ रहा है और दोनों मैचों में उनके साथियों ने दक्षिण अफ्रीका की सफलता में इसे साबित किया।

बावुमा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से मैदान में हम बहुत कम बातचीत करते हैं। हम इस बारे में स्‍पष्‍ट हैं कि करना क्‍या है। एनरिच नॉर्टजे और कगिसो रबाडा अन्‍य गेंदबाजों को भी समझाते हैं कि यहां क्‍या करना है। उनका ज्ञान हमारे लिए सकारात्‍मक पहलु है।'

वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज पहले मैच में इंग्‍लैंड के स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इससे सबक लेकर पहला ओवर मार्करम से कराया। वाबुमा ने कहा, 'हम सभी ने वो मैच देखा, लेकिन यह नहीं पता था कि विकेट किस तरह खेलेगा। तो हमने सोचा कि मार्करम को मौका देकर देखते हैं और उसने अच्‍छा प्रदर्शन किया। एडेन मार्करम ने जिस तरह बल्‍लेबाजी की, हमें अपने बल्‍लेबाजों से ऐसे प्रदर्शन की उम्‍मीद है। मार्करम इस समय गेंद पर अच्‍छी तरह प्रहार कर रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications