Pakistan team no vice-captain for T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के बीच पाकिस्तान टीम में उपकप्तानी का मामला फिर से उठा है।
दरअसल, बाबर आजम को कप्तान बनाने के बाद अब तक पाकिस्तान टीम के उपकप्तान का चयन नहीं किया गया है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी किसी को यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। वहीं, अब इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है।
मोहसिन नकवी ने उपकप्तानी मामले पर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान टीम में उपकप्तान की नियुक्ति ना किए जाने को लेकर पीसीबी चीफ ने अपनी राय रखी है। क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘मेरे हिसाब से बाबर आजम अकेले ही काफी हैं। इस टीम का संयोजन बेहतरीन है और यह बहुत सक्षम है। पाकिस्तानी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिनके अंदर काफी प्रतिभा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वो टीम की आलोचना करना बंद कर दें। एक मैच में हार के बाद ही पोस्टमार्टम शुरू हो जाता है, यह सही चीज नहीं है। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी देश के समर्थन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह टीम टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाएगी।’
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि फिलहाल पाकिस्तान टीम में उपकप्तान के पद को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हो रही है।
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के बाद खबरें सामने आईं थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को उपकप्तान बनाना चाहता था लेकिन अफरीदी ने ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि बाद में बोर्ड ने इस मामले पर बयान देते हुए इन खबरों का खंडन किया था।
पीसीबी ने टीम के लिमिटेड ओवर के हेड कोच गैरी कस्टर्न को यह जिम्मेदारी दी है कि जरूरत पड़ने पर वह टीम के उपकप्तान का चयन कर सकते हैं। अभी तक कस्टर्न ने किसी भी खिलाड़ी का नाम इस भूमिका के लिए नहीं बताया है।