'भारत के सबसे खराब टी20 खिलाड़ी'- रविंद्र जडेजा ने फिर खेली शर्मनाक पारी; फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा 

Neeraj
जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए (Photo: X Snapshots)
जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए (Photo: X Snapshots)

Fans Troll Ravindra Jadeja For His Poor Batting Performance: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 43वें मैच में आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 181/8 का स्कोर खड़ा किया। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा ने एक बार शर्मनाक पारी खेली, जिसकी वजह से वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, इस मैच में जडेजा ने 5 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाए। फजलहक फारूकी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार जडेजा के बल्ले से रन निकले। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी बल्लेबाजी आई थी, जिसमें वह डक पर आउट हुए थे।

जडेजा टूर्नामेंट में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाने में फ्लॉप साबित हुए हैं। टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। लगातार फेल होने की वजह से फैंस सोशल मीडिया के जरिए जडेजा पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा की फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर आईं प्रतिक्रियाएं पर एक नजर

(रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी के बाद भारत के सबसे खराब टी-20 खिलाड़ी हैं।)

(हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्लच और बिग मैच प्लेयर क्यों कहा जाता है। उन्होंने बल्लेबाजी में स्काई का बखूबी साथ दिया है। अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाजी में रविंद्र जडेजा से आगे निकलने के लिए काफी कुछ किया है। टीम इंडिया के लिए आसान जीत की उम्मीद है।)

(जडेजा इस लाइन-अप में फिट नहीं हो सकते। अक्षर इस टीम के लिए कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं।)

( रविंद्र जडेजा कृपया टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले लें।)

(जडेजा ना विकेट ले पा रहा है है भाई ना रन बना पा रहा है, क्या हो गया है इसे।)

(जडेजा को बाहर करो, यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए लाओ। विराट और रोहित दोनों ही शीर्ष पर डर और दबाव महसूस कर रहे हैं। दुबे को बाहर करो, रिंकू को लाओ। निडर लड़कों की जरूरत है।)

(जडेजा टी-20 की टीम में क्यों हैं? किसी को पता है? गौतम गंभीर भाई कोच बनने के बाद पहला काम इसे लात मार के निकालना।)

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications