New Zealand super 8 scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक कई बड़े उलटफेर हो चुके हैं। कई कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों को हराकर जीत का स्वाद चखा। ऐसा ही हाल टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप सी में भी देखने को मिला, जिसमें अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी हार ने कीवी टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकती है, क्योंकि पहले ही मुकाबले में उसकी हार और ग्रुप में शामिल अन्य टीमों के बेहतर प्रदर्शन ने उसका रास्ता मुश्किल कर दिया है। हम आपको पूरे समीकरण के बारे में बताएंगे आखिर कैसे एक हार ने कीवी टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
न्यूजीलैंड के लिए आगे का रास्ता हुआ मुश्किल
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापूआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड शामिल है। ग्रुप में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा अभी तक दो-दो मुकाबले खेले हैं। इन दोनों ने जीत दर्ज करते हुए 4-4 अंक के साथ क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल कर रखा है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड की टीम आखिरी स्थान पर है। कीवी टीम ने अभी तक एक ही मैच खेला है, जिसमें उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
कीवी टीम को अब अपना अगला मुकाबला 13 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। अगर मुकाबले में मेजबान कैरेबियाई टीम जीत जाती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे, जबकि कीवी टीम का खाता नहीं खुलेगा। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम सुपर 8 में पहुंचने के लिए अपने कदम को और मजबूत कर लेगी।
वहीं अफगानिस्तान को अपने ग्रुप में अभी वेस्टइंडीज और कमजोर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इस दौरान अगर अफगान टीम एक भी मैच जीत जाती है तो वह 6 अंक पर पहुंच जाएगी और सुपर 8 में पहुंचने की मजबूत दावेदार बन जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी ज्यादा है।
वहीं, वेस्टइंडीज से अगर न्यूजीलैंड हार जाती तो कीवी टीम के पास सिर्फ दो मुकाबले शेष रहेंगे। इन दो मैच में जीत दर्ज करने के बावजूद कीवी टीम 4 अंक तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में वह वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से पिछड़ जाएगी और उनका पत्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कट जाएगा। कीवी टीम को अगर सुपर 8 में पहुंचना है तो अपने आने वाले तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे।