T20 World Cup 2024 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, सेमीफाइनल हारकर भी ENG और AFG हुए मालामाल

भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने टॉप 4 में जगह बनाई थी (Photo Courtesy: Getty Images, X/@ProteasMenCSA)
भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने टॉप 4 में जगह बनाई थी (Photo Courtesy: Getty Images, X/@ProteasMenCSA)

T20 World Cup Prize Money Details: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां फाइनल तक पहुंच गया है। मौजूदा संस्करण का अंतिम मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। सुपर 8 के बाद सेमीफाइनल में भारत, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने जगह बनाई थी। पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एकतरफा हराकर बाहर किया था और कुछ ऐसा ही दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने गत विजेता इंग्लैंड का हाल किया।

Ad

इस बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता पर बहुत बड़ी धनरशि की बारिश होने वाली है। वहीं, खिताबी मुकाबले से पहले ही बाहर होने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को भी करोड़ो रुपये मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम मौजूदा टूर्नामेंट में प्राइज मनी को लेकर पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी IPL 2024 के विजेता से भी ज्यादा धनराशि

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 93.50 करोड़ रुपये) की धनराशि का ऐलान किया था, जिसमें से ख़िताब जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 20.3 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी, जो आईपीएल विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि से ज्यादा है। हाल ही में आईपीएल 2024 जीतने वाली कोलकता नाइटराइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले थे।

टूर्नामेंट के नौवें संस्करण को जीतने वाली उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर (10.6 करोड़) मिलेंगे।

सेमीफाइनल में सफर समाप्त करने वाली इंग्लैंड और अफगानिस्तान टीम भी होगी मालामाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गत विजेता इंग्लैंड और अफगानिस्तान का सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया। हालांकि, इन दोनों टीम को बाहर होने के बावजूद मोटी रकम मिलेगी। आईसीसी ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली हर टीम को 787,500 अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया था। इसी वजह से इंग्लैंड को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, अफगानिस्तान को भी इतना ही पैसा मिलेगा।

सुपर 8 और नौवें से 20वें स्थान पर वाली टीम को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये

सुपर 8 तक पहुंचने वाली टीमों के लिए आईसीसी ने 382,500 अमेरिकी डॉलर की धनराशि का ऐलान किया था। इसी वजह से जिस भी टीम ने उस स्टेज में अपना सफर समाप्त किया होगा उसे 3.17 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, नौवें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 247,500 अमेरिकी डॉलर (2.05 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जबकि 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली हर टीम को 225,000 अमेरिकी डॉलर (1.87 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

इसके अलावा आईसीसी ने ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में हर मैच जीतने वाली टीम को अतिरिक्त 31,154 अमेरिकी डॉलर (25.89 लाख रुपये) देने की भी घोषणा की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications