‘कौन सहवाग?’ वीरू द्वारा आलोचना किए जाने पर भड़के शाकिब अल हसन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया चौंकाने वाला बयान

शाकिब ने दिया सहवाग को जवाब (Photo Courtesy: X and Getty)
शाकिब ने दिया सहवाग को जवाब (Photo Courtesy: X and Getty)

Shakib Al Hasan vs Virender Sehwag: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के 27वें मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स (BAN vs NED) को 25 रनों से शिकस्त दी। मुकाबले में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी। खराब फॉर्म से जूझ रहे शाकिब अल हसन नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपनी लय में वापस आते नजर आए। इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन की आलोचना करते हुए उन्हें रिटायर होने का सुझाव दिया था। अब शाकिब ने वीरेंद्र सहवाग को अलग तरीके से जवाब दिया है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

शाकिब अल हसन ने दिया वीरेंद्र सहवाग को जवाब

नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में शाकिब अल हसन ने 46 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। अवार्ड लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे शाकिब अल हसन से रिपोर्टर ने सहवाग की आलोचना को लेकर सवाल करना चाहा। रिपोर्टर ने जैसे ही वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया। शाकिब ने उन्हें बीच में रोक दिया और कहा ‘कौन वीरेंद्र सहवाग?’। शाकिब के इस अंदाज से साफ तौर पर पता चलता है कि उन्हें अपनी आलोचना बिल्कुल भी रास नहीं आई है।

दरअसल, हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर शाकिब अल हसन के खराब फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा था कि ‘आपको यह बात समझनी चाहिए की आप एक बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। आप कोई एडम गिलक्रिस्ट या मैथ्यू हेडन नहीं हैं। आपको पुल या हुक शॉट खेलने के बजाय मैच के हिसाब से खेलना चाहिए। अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर आपको वर्ल्ड कप टीम में चुना गया तो अपना अनुभव दिखाइए और क्रीज पर कुछ वक्त बिताइए।

सहवाग ने आगे ये भी कहा था कि, आप टीम के इतने सीनियर खिलाड़ी हैं कप्तान रह चुके हैं। अपने हालिया प्रदर्शन पर आपको शर्म आनी चाहिए और कह देना चाहिए कि बहुत हो गया मैं अब रिटायरमेंट ले रहा हूं।’ वीरेंद्र सहवाग ने यह आलोचना शाकिब के टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैच में प्रदर्शन के बाद किया था। शाकिब पहले दो मैच में सिर्फ 11 रन बना पाए थे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications