"अगर मैं उनकी जगह होता तो…" - बाबर आजम को लेकर शोएब मलिक का तीखा बयान, कप्तानी को लेकर किया बड़ा दावा

शोएब मलिक ने बाबर आजम पर बोला हमला (Photo Courtesy: X)
शोएब मलिक ने बाबर आजम पर बोला हमला (Photo Courtesy: X)

Shoaib Malik on Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन किसी बुरे सपने की तरह रहा। बाबर आजम की अगुवाई में उतरी पाकिस्तान टीम सुपर 8 में भी पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई और पहले दौर के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी की लगातार आलोचना की जा रही है। आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बाबर आजम पर बड़ा हमला बोला है। शोएब ने कहा कि अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो कप्तानी से इस्तीफा दे देता।

अगर मैं उनकी जगह होता तो इस्तीफा दे देता

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोएब मलिक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शोएब टेन स्पोर्ट्स पर बाबर आजम को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं बाबर की जगह होता तो इस्तीफा दे देता और उसके बाद से मैं अपनी बल्लेबाजी और क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करता। देखिए ऐसा मेरे साथ भी हुआ था। 2009-10 में मुझे फिर से कप्तानी देनी की बात हुई थी लेकिन मैंने उसे अस्वीकार कर दिया था।’

मलिक ने आगे कहा, ‘उस समय मैंने यह भूमिका इसलिए नहीं मंजूर की क्योंकि मुझे अपने क्रिकेट पर फोकस करना था। यही कारण था कि मैंने फिर से कप्तानी नहीं संभाली। यही बात अब बाबर आजम को करनी चाहिए। मैं यह ऐसे ही नहीं बोल रहा हूं। उनके नंबर आपके सामने हैं। मैं उनकी जगह होता तो यकीनन अपने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए इस्तीफा दे देता।’

बाबर आजम ने भी कप्तानी को लेकर दिया है बड़ा बयान

शोएब मलिक द्वारा अलोचना से पहले पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने खुद अपनी कप्तानी के भविष्य पर बड़ी बात कही है। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा, ‘जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी तो मुझे लगा था कि मुझे अब कप्तान नहीं रहना चाहिए। मैंने इसलिए खुद सामने से इसकी घोषणा की थी। उसके बाद पीसीबी ने मुझे वापस यह जिम्मेदारी दी यह उनका निर्णय था। अब हम वापस जाकर कप्तानी को लेकर चर्चा करेंगे कि यहां क्या हुआ है। अगर मैं फिर से कप्तानी छोड़ूंगा तो मैं सभी को इसकी जानकारी दूंगा। फिलहाल मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है और निर्णय पीसीबी को लेना है।’

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now