WI vs NZ: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत
12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत

WI vs NZ, 26th Match Preview: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच भारतीय समयानुसार, 13 जून को 6 बजे से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 26वां मुकाबला शुरू होगा। मेजबान वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है जबकि दूसरी तरफ कीवी टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत हार से की थी। अफगान टीम के खिलाफ मिली 84 रन की बड़ी हार के चलते न्यूजीलैंड टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि अफगानिस्तान ने 2 जीत और 4 अंक के साथ ग्रुप सी में पहला स्थान अर्जित किया हुआ है।

Ad

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 मैच मैच में कीवी टीम ने जीत प्राप्त की है, तो 4 में विंडीज को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए। इन मुकाबलों में 1-1 मैच सुपर ओवर में दोनों टीमों ने जीता था। टी20 वर्ल्ड कप में 12 साल बाद दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। पिछली मुलाकात में न्यूजीलैंड ने विंडीज को सुपर ओवर में मात दी थी।

संभावित एकादश

West Indies

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेफरन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, अकील होसैन।

New Zealand

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी।

पिच और मौसम की जानकारी

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच खेला जाएगा। यहाँ हुए 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीत प्राप्त की है, तो 4 बार चेज करते हुए टीम जीती है। बल्ले और गेंद से इस मैदान पर बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है। बात अगर मौसम की करें तो पिछले कुछ दिनों से इस मैदान पर बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन मैच डे पर बारिश के आसार नहीं है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 6:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications