T20 World Cup 2024: भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत 9 टीमों का स्क्वाड जारी, बाकी देशों ने क्यों नहीं किया ऐलान? क्या है ICC का नियम

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड आ गया है लेकिन पाकिस्तान का नहीं आया है (Photos: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड आ गया है लेकिन पाकिस्तान का नहीं आया है (Photos: X)

Why Pakistan and some other countries didn't announce squad for T20 WC: जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उत्साह बढ़ना शुरू हो चुका है और इसमें 20 देश हिस्सा ले रहे हैं। नियम के मुताबिक, आईसीसी इवेंट से एक महीने पहले सभी देशों को अपने स्क्वाड का ऐलान करना होता है, लिहाजा 1 मई तक सभी के स्क्वाड आ जाने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी तक टूर्नामेंट में शामिल होने वाले 20 में से सिर्फ 9 देशों ने अपने स्क्वाड घोषित किये हैं, जबकि 11 देशों के स्क्वाड का आना बाकी है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि कहीं ये देश आईसीसी के नियम का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं, इसीलिए हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

इन देशों ने अभी तक नहीं किया है स्क्वाड का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया था। इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका, भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 9 देशों ने अपने स्क्वाड घोषित किये। हालाँकि, अभी तक जिन 11 देशों का स्क्वाड नहीं आया है उसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, यूगांडा, और यूएसए का नाम शामिल है।

पाकिस्तान ने अपनी तरफ से कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने खिलाड़ियों को उपलब्ध मौकों का पूरा उपयोग करने देना चाहते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के बाद ही अंतिम स्क्वाड घोषित करेंगे। हालाँकि, उन्होंने साफ कर दिया कि जो खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिये चुने गए हैं, उनमें से ही 15 को टूर्नामेंट में मौका मिलेगा।

जानिए आईसीसी का स्क्वाड को लेकर नियम

आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत के एक महीने पहले स्क्वाड घोषित हो जाते हैं, लिहाजा 1 मई तक सभी के स्क्वाड आ जाने चाहिए थे। इसके बाद, 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है। वहीं, फिर बदलाव करने के लिये आईसीसी की तकनीकी समिति से मंजूरी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में जिन देशों ने अपना स्क्वाड नहीं घोषित किया है, उसमें एक संभावना यह हो सकती है कि उन्होंने अपने स्क्वाड की लिस्ट आईसीसी को सौंप दी हो लेकिन अभी इसका खुलासा सार्वजनिक तौर पर नहीं किया हो। देखना होगा कि अब ये देश कब अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान करते हैं।।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now