Yuvraj Singh on India vs Pakistan fans: टी20 वर्ल्ड कप के आगाज के साथ फैंस बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले के लिए पूरी दुनिया के फैंस बेचैन हैं। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत जब भी होती है, उस वक्त खासतौर पर दोनों देशों के फैंस के बीच भी एक अलग लेवल की जंग देखने को मिलती है। फैंस अपनी टीम को इस कदर सपोर्ट करते नजर आते हैं कि वे हर हाल में इस मुकाबले में अपनी टीम को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं।
अब टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले महामुकाबले से पहले टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच खास अंतर का जिक्र किया है।
युवराज सिंह ने भावनाओं का किया जिक्र
आईसीसी से बात करते हुए युवराज सिंह ने दोनों देशों के फैंस के बीच के अंतर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह भावनाओं का गेम होता है। अगर हम जीत जाते हैं, हम पागल हो जाते हैं। अगर हम हार जाते हैं तो हम पागल हो जाते हैं लेकिन अगर हम जीत जाते हैं तो पाकिस्तानी फैंस भी हमारे साथ पागल हो जाते हैं। अगर हम हार जाते हैं तो पाकिस्तानी फैंस भी हमारे साथ पागल हो जाते हैं। यही दोनों देश के फैंस के बीच का अंतर है।’
युवराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान की तरह ज्यादा प्रेशर वाले मुकाबलों में भावनाओं को कंट्रोल करने पर जोर देते हुए कहा, ‘चाहे भारत हो, पाकिस्तान हो या कोई और मैच हो, मुझे यकीन है कि खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देंगे। मुझे बस यही लगता है कि बड़े मैच के दिन जो टीम अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से नियंत्रित करेगी और मैच की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करेगी, उसी को जीत मिलेगी।'
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हालिया प्रदर्शन का जिक्र करते हुए युवराज सिंह ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में हमारा रिकॉर्ड पाकिस्तान से बेहतर रहा है और उम्मीद है कि हम इस रिकॉर्ड को बनाकर रखेंगे।’