बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड में विराट कोहली की बराबरी की

Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

बाबर आजम वर्ल्ड क्रिकेट में काफी छाए हुए हैं। हर मैच में उनके बल्ले से रन निकलने उम्मीद रहती है और वह अपने फैन्स को निराश भी नहीं करते। विराट कोहली के कुछ रिकॉर्ड उनके निशाने पर रहे हैं। उनमें से एक और रिकॉर्ड बराबर हुआ है। वह एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में कोहली और मैथ्यू हेडन के साथ लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

बाबर आजम ने मैथ्यू हेडन और विराट कोहली के टी20 विश्व कप रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 40 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। हेडन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप में 4 अर्धशतक जड़े थे और ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे, जिसे कोहली ने 2014 के संस्करण में दोहराया था।

बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को पीछे छोड़ा है। बटलर ने टूर्नामेंट में एक शतकीय पारी खेली थी। बारब आजम अब तक 264 रन बना चुके हैं। भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी।

टी20 क्रिकेट में बाबर आजम के अर्धशतकों की संख्या 25 हो गई है। इस मामले में वह विराट कोहली और रोहित शर्मा से पीछे हैं। कोहली ने 29 और रोहित ने 27 अर्धशतक जमाए हैं। इस कीर्तिमान पर भी बाबर आजम की नजरें जरुर होंगी। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली है।

पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहां इस टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होना है। देखना होगा कि पाक टीम नॉक आउट दौर में कैसा खेल दिखाती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now