T20 World Cup के 26वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने अभियान को किकस्टार्ट करने के लिए दो शानदार जीत के साथ आगे बढ़ने वाली टीमें बनकर सामने आई हैं। इंग्लैंड ने दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन किया है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर का फॉर्म में आना बढ़िया संकेत है। पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ वॉर्नर ने फिफ्टी जड़ी थी।
दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता देखने लायक होती है और किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास इस मैच में देखा जाएगा। मिचेल स्टार्क और जोस बटलर के बीच स्पर्धा देखने को मिल सकती है। जेसन रॉय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा एडम जैम्पा की स्पिन गेंदबाजी भी परेशान करने वाली हो सकती है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें संतुलित नजर आ रही हैं। अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने के लिए भी इन दोनों टीमों दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इस मैच में जिस टीम का खेल थोड़ा बेहतर होगा, उसी को जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा।
संभावित एकादश
England
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, टायमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन
Australia
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
पिच और मौसम की जानकारी
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी पिच है, जिसमें पेसर और स्पिनर दोनों के लिए कुछ मदद देखी जा सकती है। बीच के ओवरों में अच्छी स्पर्धा के लिए बल्लेबाजों को नई गेंद पर स्किडिंग का आनंद लेना चाहिए। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, टर्न भी दिखेगा। मैच के दूसरे हाफ में ओस आने पर दोनों टीमें स्कोर का पीछा करना पसंद करेगी।
ENG vs AUS मैच का सीधा प्रसारण
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।