ENG vs WI: T20 World Cup 2021 के 14वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

वेस्टइंडीज की टीम अच्छी फॉर्म में नहीं है
वेस्टइंडीज की टीम अच्छी फॉर्म में नहीं है

पांच साल पहले T20 World Cup के फाइनल मैच में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेलने वाली दो टीमें एक बार फिर से शनिवार को मुकाबले के लिए उतरेंगी। इंग्लैंड (England) की टीम के दिमाग में वह पराजय आज भी ताजा होगी जब कार्लोस ब्रैथवेट ने अंतिम चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज (West Indies) को दूसरी बार चैम्पियन बनाया था। इस बार यूएई वेन्यू है लेकिन देश वही हैं और दोनों ही टीमें अपने अभियान की शुरुआत एक जीत के साथ करना चाहेंगी।

वॉर्म अप मैचों में वेस्टइंडीज की टीम बिलकुल फीकी नजर आई है। हालांकि उनके पास वर्ल्ड के धाकड़ हिटर हैं लेकिन उन्हें पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों टीमों के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो उन्हें भारत के खिलाफ हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई। हालांकि उनके लिए भी कप्तान इयोन मॉर्गन की फॉर्म समस्या है। वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे लेकिन उनकी फॉर्म ज्यादा बेहतर नजर नहीं आई है। आईपीएल में भी वे खास नहीं कर पाए थे लेकिन इस टीम के ऊपर शक किसी को नहीं होना चाहिए। जिस दिन बल्लेबाजों के हिट लगने शुरू होते हैं, तो विपक्षी गेंदबाजों को सोचना पड़ता है। एक कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित एकादश

England

इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

West Indies

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रॉस्टन चेस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसैन, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर

पिच और मौसम की जानकारी

दुबई की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी में नहीं डालेगी लेकिन स्पिनरों की भूमिका भी अहम रहेगी। तेज गेंदबाज धीमी गति का इस्तेमाल कर सफल हो सकते हैं। पहले बैटिंग करते हुए 160 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा। दूसरी पारी में ओस के कारण बैटिंग आसान हो जाएगी। शाम का समय होने के कारण गर्मी नहीं होगी।

ENG vs WI मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now