T20 World Cup में आज से सुपर-12 चरण की शुरुआत हो गई है। वहीं रविवार (24 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के मैदान में आमने-सामने होंगी। इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उम्मीद जताई है कि बाबर आजम की अगुवाई में उनकी टीम भारतीय टीम को हरा देगी।
साल 1992 में पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में एकदिवसीय विश्व कप जिताने वाले इमरान खान ने माना कि वर्तमान पाकिस्तान टीम में भारत को हराने की प्रतिभा है। उन्होंने जियो टीवी के हवाले से कहा कि पाकिस्तान निश्चित रूप से कल भारत को हरा देगा।
वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी रविवार को होने वाले मैच से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाबर ने कहा है कि हम पिछले रिकार्ड्स को भुलाकर आत्मविश्वास से खेलना चाहते हैं।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जो बीत गया वह हमारे हाथ में नहीं था। हम मैच के दिन अपनी क्षमता और आत्मविश्वास का इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि हमें बेहतर परिणाम मिल सके। रिकॉर्ड तोड़े जाने के लिए होते हैं।
गौरतलब है कि अब तक दोनों टीमें पांच बार टी20 विश्व कप में आपस में खेली है और सबमें भारत ने जीत दर्ज की है। बाबर ने स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही दबाव वाला मैच होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी ही नहीं फील्डिंग में भी अच्छा करना पड़ता है। खेल के तीनों विभाग में आप अच्छा करेंगे तो ही मैच जीतेंगे। पिछले मैच में हमने थोड़ा अलग संयोजन बनाया था। बदकिस्मती से हम हार गए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारी गेंदबाजी दबाव में है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है और वे परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे।
हालिया फॉर्म की बात करें तो भारत ने वार्म-अप मैचों में दो सबसे बड़ी टीमों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर आसानी से जीत दर्ज की है। दूसरी ओर पाकिस्तान अपने दूसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 186 रनों का बचाव नहीं कर सका था।