South Africa lowest total in powerplay In T20I: टी20 फॉर्मेट का नाम सुनते ही फैंस के दिमाग में सबसे पहला ख्याल चौकों और छक्कों का आता है। इसमें बल्लेबाज पहली ही गेंद से गेंदबाजों के खिलाफ हमला बोल देते हैं। दक्षिण अफ्रीका की गिनती इस फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमों में होती है, जिसमें एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं।
हालांकि, कई मौकों पर प्रोटियाज बल्लेबाज अपने खराब प्रदर्शन की वजह से भी चर्चा में आए हैं और वे इस फॉर्मेट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। इस आर्टिकल में हम उन 4 सबसे कम स्कोर का जिक्र करेंगे जो दक्षिण अफ्रीका ने T20I में पावरप्ले में बनाया है।
ये हैं वो 4 सबसे कम स्कोर जो दक्षिण अफ्रीका ने T20I में पावरप्ले में बनाए हैं
4. 24/2 बनाम पाकिस्तान, 2019
साल 2019 में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया था। इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम को जीत के लिए 169 रन का टारगेट मिला था। जवाबी पारी में जब मेजबान टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो, पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 24 रन बना पाई थी। पाकिस्तान ने इस मैच को 27 रन से जीता था।
3. 24/3 बनाम भारत, 2022
2022 टी20 वर्ल्ड कप का 30 मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया था, जिसे उसने 2 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। लेकिन इस मैच में दक्षिण अफ्रीका पावरप्ले में 24/3 का स्कोर बना सकी थी।
2. 23/3 बनाम श्रीलंका, 2013
2013 में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 23 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बावजूद उसने इस मैच को 12 रन से जीता था।
1. 16/4 बनाम नीदरलैंड्स, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 16वें मैच में नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना हुआ। इस मैच में नीदरलैंड्स ने प्रोटियाज टीम के सामने जीत के लिए 104 रन का टारगेट रखा। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी और वो पावरप्ले में 4 विकेट खोकर 16 रन ही बना पाई। लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 4 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की।