Team India's 5 Hero in test series against England: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इंग्लैंड को ओवल में खेले गए आखिरी मैच में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा और जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज बचा ली। इस सीरीज में भारत ने लीड्स में हार के साथ शुरुआत की थी लेकिन फिर दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में अपने नाम किया। हालांकि, लॉर्ड्स में भारत को हार मिली, जबकि मैनचेस्टर में खेला गया मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त थी और लग रहा था कि ओवल में भी उसकी जीत होगी लेकिन आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने चमत्कारी प्रदर्शन से मेजबानों के हाथ से जीत छीन ली।शुभमन गिल की कप्तानी में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर युवाओं को ही मौका दिया गया था और इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित भी किया। वहीं सीनियर खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। ऐसे में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत के लिए हीरो रहे।5. रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा को सभी मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्हें गेंदबाजी में ज्यादा कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पांच मैचों में जडेजा ने 86 की औसत से 516 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े। वहीं गेंदबाजी में 7 विकेट झटके।4. यशस्वी जायसवालइस दौरे पर भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल उतनी निरंतरता से रन नहीं बना पाए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ कमाल की पारियां खेली, जिनका प्रभाव काफी रहा। जायसवाल ने 41.10 की औसत से 410 रन अपने नाम किए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे।3. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल ने फ्रंट से लीड किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल जिन मैचों में टिकने में सफल रहे, उनमें बड़ी पारियां खेली। गिल ने 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए और चार शतक जड़े। इस दौरान एजबेस्टन में उन्होंने अपनी सेंचुरी को दोहरे शतक में तब्दील किया था। गिल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। 2. मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बहुत ही खुशी देने वाला रहा। सिराज ने पूरे मैच खेले और पूरे दमखम के साथ हर मैच में अपना जोर लगाया। बुमराह की गैरमौजूदगी में उनका प्रदर्शन और भी बेहतर हुआ तथा गेंदबाजी अटैक को बखूबी लीड किया। सिराज ने 32.43 की औसत से 23 विकेट झटके और सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल भी लिया।1. केएल राहुल रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, इंग्लैंड में ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल के साथ अनुभवी केएल राहुल को सौंपी गई। राहुल ने बिलकुल भी निराश नहीं किया और बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्यादातर मैचों में नई गेंद को बखूबी खेला और बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान किया। वहीं खुद जब क्रीज पर टिके तो रन भी बटोरे। सीरीज में राहुल ने 53.20 की औसत से 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे।