5 Lowest Total of Team India in Home Test Cricket: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो पाया। पहले दिन का खेल बारिश में धूल गया था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि पूरी टीम के लिए घातक साबित हुआ। टेस्ट सीरीज में बांग्लादेशी टीम के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय बल्लेबाज मानों कीवी गेंदबाजों के आगे मिट्टी के पुतलों की तरह ढह गए। पूरी टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में अपना सबसे कम स्कोर बनाया।
इस आर्टिकल में हम उन 5 सबसे टोटल का जिक्र करेंगे, जो भारतीय टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने घर में बनाए हैं।
5. 83 रन- बनाम न्यूजीलैंड (मोहाली, 1999)
1999 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी और दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया था। इस दौरान भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सिर्फ 27 ओवरों में 83 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन बनाए थे और 3 विकेट खोकर पारी घोषित की थी। ये मैच ड्रा हुआ था।
4. 83 रन- बनाम इंग्लैंड (चेन्नई, 1977)
1977 में चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में इंल्गिश टीम ने मेजबानों टीम के सामने जीत के लिए 284 रन का टारगेट रखा था, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 38.5 ओवरों में 83 रन पर सिमट गई थी और इंग्लैंड ने 200 रन से मैच को जीता था।
3. 76 रन- बनाम दक्षिण अफ्रीका (अहमदाबाद, 2008)
2008 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित हुआ था। मुकाबले में मेन इन ब्लू पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 76 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच को प्रोटियाज ने एक पारी व 90 रन से अपने नाम किया था।
2. 75 रन- बनाम वेस्टइंडीज (दिल्ली, 1987)
1987 में दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। सीरीज का पहला टेस्ट दिल्ली में खेला गया था, जिसे मेहमान टीम ने 75 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस मैच के दौरान टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 75 रन पर ढेर हो गई थी।
1. 46 रन- बनाम न्यूजीलैंड (बेंगलुरु, 2024)
टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर भारत ने अपना सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बनाया है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन का आंकड़ा छू पाई। इस दौरान पांच बल्लेबाज डक का शिकार हुए।