Team India Arrived Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी दौरे के लिए श्रीलंका (SL vs IND) पहुंच चुकी हैं। वहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के सभी मैचों का आयोजन पल्लेकेले में होगा, जबकि वनडे सीरीज कोलंबों में खेली जाएगी।
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान घोषित किया गया है। वहीं, शुभमन गिल उनके डिप्टी होंगे। हिटमैन वनडे सीरीज के जरिए एक बार फिर से टीम में वापसी करेंगे।
टी20 सीरीज के जरिए बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का भी कार्यकाल शुरू होगा। राहुल द्रविड़ के सफल कार्यकाल की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने गंभीर को टीम इंडिया का नया प्रमुख कोच नियुक्त किया है। फैंस को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।
भारतीय टीम के श्रीलंका आगमन की कुछ तस्वीरें श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'श्रीलंका में रोमांचक लिमिटेड ओवरों की सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का गर्मजोशी से स्वागत। कैंडी में 3 T20I और उसके बाद कोलंबो में 3 ODI मैचों के साथ कुछ रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए तैयार हो जाइए।'
आप भी देखें यह तस्वीरें:
श्रीलंका रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के सहायक कोचों की घोषणा की
इस दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मुंबई में आज सुबह 10 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया था। इस दौरान गंभीर ने बताया कि अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे, जिनके साथ वह आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में काम कर चुके हैं।
इनके नामों की घोषणा करते हुए भारतीय कोच ने कहा, 'मैंने अभिषेक नायर, रयान टेन डोशेट जैसे लोगों के साथ बहुत करीब से काम किया है। पिछले दो महीनों में खासकर आईपीएल में मुझे उनके साथ काम करने में मज़ा आया। वे पूरी तरह से पेशेवर हैं। उम्मीद है कि रयान और अभिषेक सफल रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई से वाकई बहुत खुश हूं। उन्होंने मेरी ज्यादातर मांगों पर सहमति जताई है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि सहायक कोच एक खास विभाग के बजाय सभी तीन विभागों पर काम कर सकते हैं और उन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। यही कारण है कि अब हमारे पास दो सहायक कोच हैं। हम इसी तरह आगे बढ़ेंगे।