KL Rahul takes captaincy from Shubman Gill Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन की तरफ तीसरे दिन के दो सत्र में अभी तक इंग्लैंड का ही दबदबा देखने को मिल रहा है और उसने भारत के स्कोर को पार करते हुए 75 रनों की बढ़त बना ली है। आज भी भारतीय गेंदबाज कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाए और एक समय ऐसा भी आया जब ड्रेसिंग रूम में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और कप्तान शुभमन गिल को अचानक से ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के ऊपर आ गई। राहुल उपकप्तान नहीं हैं लेकिन फिर भी इस सीरीज में उन्हें दूसरी बार कप्तानी करते देखा गया है।शुभमन गिल को अचानक मैदान से जाना पड़ा बाहर दरअसल, भारत ने इंग्लैंड की पारी के दौरान दूसरी नई गेंद 90वें ओवर के बीच में ली। फिर जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर लाया गया। बुमराह ने सिर्फ एक ओवर किया और 11 रन खर्च किए। इसके बाद ड्रिंक्स के दौरान बुमराह सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए और कुछ फिर गेंदबाजी भी नहीं करने आए। थोड़ी देर बाद साई सुदर्शन ड्रेसिंग रूम से आते हैं और शुभमन से कुछ बातचीत करते दिखाई देते हैं। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह बुमराह को लेकर जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद गिल थोड़ा हैरान नजर आए और फिर 96वें ओवर के बाद भारतीय कप्तान को भी ड्रेसिंग रूम में जाते हुए देखा गया।आमतौर पर कप्तान की गैरमौजूदगी में उपकप्तान कप्तानी संभालता है और इस दौरे पर ऋषभ पंत टीम इंडिया के उपकप्तान है, जो चोटिल होने के कारण मैदान पर मौजूद नहीं थे। इसी वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालते दिखे। हालांकि, चाय से कुछ देर पहले ही गिल दोबारा मैदान पर आ गए और अपनी भूमिका संभाल ली।केएल राहुल ने लीड्स में भी कुछ समय के लिए शुभमन गिल की जगह की थी कप्तानीबता दें कि इस सीरीज में यह दूसरा मौका है, जब केएल राहुल को शुभमन गिल की गैरमौजूगी में कप्तानी संभालनी पड़ी हो। ऐसा ही नजारा लीड्स में देखने को मिला था और उस मैच में उपकप्तान ऋषभ पंत भी थे। हालांकि, गिल के बाहर जाने पर पंत के बजाय राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी।