IND vs AUS Sydney test Day 1 second session: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है । इस मैच का आज पहला दिन है और इसका दूसरा सत्र दोनों ही टीमों के लिए मिलाजुला रहा। लंच से पहले तीन विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में विराट कोहली का विकेट गंवाया लेकिन फिर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालने का काम किया और चाय तक भारत का स्कोर 50 ओवर में 107/4 हो गया। पंत 32 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि जडेजा 11 रन बनाकर क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं।
विराट कोहली नहीं उठा पाए जीवनदान का फायदा
अपनी पारी की शुरुआत में ही विराट कोहली को पहली ही गेंद में जीवनदान मिला, क्योंकि दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ उनका कैच सही से नहीं ले पाए और गेंद जमीन पर छू गई थी। इसी वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया। इसके बाद, कोहली ने काफी देर संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन एक बार फिर वह ऑफ स्टंप के बाहर वाली लाइन की गेंद पर अपना धैर्य खो बैठे और स्कॉट बोलैंड की गेंद पर तीसरी स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे बैठे। इस तरह उनकी पारी का अंत हुआ। कोहली ने 69 गेंदों का सामना किया और 17 रन की पारी खेली।
ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद जमाए पैर
विराट कोहली के आउट होने के बाद, क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत को रवींद्र जडेजा का साथ मिला। इस दौरान दोनों ने संभलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया लेकिन पंत को बीच में कई बार गेंद शरीर पर लगी और वह काफी दिक्कत में भी नजर आए। हालांकि, उन्होंने हौसला पस्त नहीं होने दिया और फिर कुछ शानदार शॉट खेले। पंत और जडेजा ने चाय से पहले भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इन दोनों के बीच दूसरे सत्र की समाप्ति तक पांचवें विकेट के लिए 35 रनों की अविजित साझेदारी हो गई थी।
लंच से चाय के बीच में भी 25 ओवर का ही खेल हुआ, जिसमें भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन जोड़े। इससे पहले टॉस जीतकर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी चुनी और पहले सत्र में 25 ओवर में तीन विकेट खोकर 57 रन बनाए थे।