India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे से वापस लौटी है। उस दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। वहीं, वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब भारतीय टीम टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम (IND vs BAN) की मेजबानी करेगी।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस सीरीज की तैयारी के लिए दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैदान पर उतरने से पहले रोहित शर्मा एन्ड कंपनी को अपनी कुछ कमियों को दूर करना होगा, जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में जिक्र करेंगे।
टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को इन 3 कमियों को दूर करना होगा
3. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे
भारतीय टीम की बल्लेबाजी रोहित शर्मा और विराट कोहली के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों बल्लेबाज जब सस्ते में निपट जाते हैं, तो टीम लड़खड़ा जाती है। आगामी सीरीज में टीम के हर बल्लेबाज को जिम्मेदारी लेनी होगी और रन बनाने होंगे। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें उसी तरह का प्रदर्शन दिखाना होगा।
2. ज्यादा प्रयोग ना करने पर ध्यान देना होगा
श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में गौतम गंभीर ने अपनी मर्जी के मुताबिक टीम का स्क्वाड चुना था और उसका क्या नतीजा निकला था, ये सभी ने देखा था। पूरी उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट अब बंगलदेश के विरुद्ध होने वाली आगामी सीरीज के लिए स्क्वाड का चयन सोच समझकर करेगा और ज्यादा प्रयोग करने के बारे में नहीं सोचेगा।
1. टर्निंग पिचों पर खेलने की आदत डालनी होगी
भारतीय टीम की बल्लेबाजी बांग्लादेश के मुकाबले काफी मजबूत है। लेकिन टर्निंग पिचों पर उनका क्या हाल हुआ था, ये बात किसी से छुपी नहीं है। भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों के सामने बेबस नजर आ रहे थे।
अगर टेस्ट सीरीज में टर्निंग पिच बनता है, तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उस तरह के ट्रैक पर बल्लेबाजी करने की प्रैक्टिस पहले से करनी होगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा फिरकी के खिलाफ खेलना अच्छे से जानते हैं। अन्य खिलाड़ियों को भी सीरीज से पहले इस कला माहिर होना होगा।