IND vs NZ: भारतीय खिलाड़ियों की नहीं चलेगी मनमानी, न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद लिया गया बड़ा फैसला

भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है (Photo Credit: X/@BCCI)
भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है (Photo Credit: X/@BCCI)

No optional practice sessions for Team India players ahead of IND vs NZ 3rd tests: भारतीय टीम का घर पर 12 साल टेस्ट क्रिकेट में सीरीज ना हारने का सिलसिला खत्म हो गया। किसी ने शायद ही सोचा होगा कि न्यूजीलैंड टीम इस कारनामे को अंजाम दे पाएगी लेकिन उसने इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में जबरदस्त जीत दर्ज की और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की सीरीज हार से फैंस काफी निराश हैं और खिलाड़ियों के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब भारत के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर से मुंबई में होने वाले टेस्ट में जीत हासिल करने की चुनौती होगी। इसके लिए अब एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे खिलाड़यों की मनमानी अब नहीं चलेगी।

टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को दिया सख्त निर्देश

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बाद, टीम मैनेजमेंट एक्शन मोड में नजर आ रहा है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मुंबई टेस्ट से पहले खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने को कहा गया है और ऑप्शनल का विकल्प हटा दिया गया है। यानी अब सभी भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले दोनों दिन के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना ही होगा। इससे पहले जब कोई टेस्ट होता था तो उससे पहले एक दिन पूर्व यह सुविधा दी जाती थी कि जो खिलाड़ी अभ्यास नहीं करना चाहते, उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है। लेकिन अब तीसरे टेस्ट से पहले ऐसा नहीं होगा। एक सूत्र ने इस बारे में बताया कि टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता है।

आमतौर पर तेज गेंदबाज और सीनियर खिलाड़ी ऑप्शनल अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेते हैं लेकिन अब खराब प्रदर्शन के कारण टीम मैनेजमेंट किसी को भी रियायत देने के मूड में नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में बल्लेबाजों का प्रदर्शन खासतौर ज्यादा खराब रहा। इस दौरान एक बार पूरी टीम 46 पर ऑलआउट भी हुई, जो टीम इंडिया का घरेलू टेस्ट में सबसे कम टोटल भी रहा। ऐसे में अब मुंबई टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर भी काफी दबाव होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications