Test India played without Ashwin and Jadeja: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अपने 2024-25 दौरे की शुरुआत एक चौंकाने वाले फैसले के साथ की है। भारत ने पर्थ में हो रहे पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। 2012 में जडेजा के टेस्ट डेब्यू के बाद बेहद कम ही बार ऐसा देखा गया है कि जब किसी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में अश्विन और जडेजा में से कोई मौजूद नहीं हो। एक नजर डालते हैं आज से पहले के उन चार मैचों पर जब इन दोनों के बिना ही भारत टेस्ट खेलने उतरा।
#4 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (एडिलेड 2014)
भारत ने इस मैच में अश्विन और जडेजा दोनों को बैठाते हुए कर्ण शर्मा को डेब्यू करने का मौका दिया था। पहली पारी ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (145), माइकल क्लार्क (128) औऱ स्टीव स्मिथ (162*) के शतकों की बदौलत 517-7 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में विराट कोहली (115) की बदौलत 444 रन बनाए थे। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर (102) की बदौलत 290-5 पर घोषित की थी। भारत दूसरी पारी में 315 पर ऑल आउट हुआ था जिसमें कोहली ने 141 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया 48 रन से मैच जीता था।
#3 दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (जोहान्सबर्ग, 2018)
जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत ने कोई स्पिनर नहीं उतारने का फैसला किया था। पहली पारी में भारत 187 पर सिमटा था जिसमें चेतेश्वर पुजारा और कोहली के अर्धशतक शामिल थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी हाशिम अमला के अर्धशतक से 194 पर समाप्त हुई थी। भारत ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए थे। डीन एल्गर (86*) की जुझारू पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 177 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने 63 रनों से मैच जीत लिया था।
#2 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, (पर्थ, 2018)
दिसंबर 2018 में पर्थ में खेले गए टेस्ट में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई स्पिनर नहीं उतारा था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस, ऐरन फिंच और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों की मदद से 326 रन बनाए थे। जवाब में कोहली (123) और अजिंक्य रहाणे (51) की पारियों के बावजूद भारत की पहली पारी 283 पर समाप्त हुई थी। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा (72) ने ऑस्ट्रेलिया को 243 के स्कोर तक पहुंचाया था। भारत की दूसरी पारी मात्र 140 के स्कोर पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से मैच जीता था।
#1 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, (ब्रिसबेन, 2018)
भारत ने इस मैच में वाशिंगटन सुंदर को डेब्यू करने का मौका दिया था। मार्नश लाबुशेन (108) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) की बदौलत 336 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। भारत ने स्कोर का पीछा करते हुए शुभमन गिल (91) और ऋषभ पंत (89) की शानदार पारियों की बदौलत रोमांचक मैच तीन विकेट से जीता था।