IND vs AUS: तीन बदलाव जो भारत को चौथे वनडे मुकाबले के लिए करने चाहिए 

शिखर धवन
शिखर धवन

#1 शिखर धवन की जगह के एल राहुल

 के एल राहुल
के एल राहुल

हाल के दिनों में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी इसकी सबसे बड़ी ताकत रही है। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को कुछ शानदार शुरुआत दी हैं और टीम को काफी मुकाबले जिताए हैं। हालाँकि, इन दोनों सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में कुछ ख़ास नहीं रहा है, खासकर शिखर धवन।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे श्रृंखला में 3 मुकाबलों में सिर्फ 22 रन ही बना पाए हैं। मौजूदा सीरीज में उनके खराब शॉट सिलेक्शन की भी आलोचकों ने काफी आलोचना की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में शिखर धवन के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के एल राहुल को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 श्रृंखला में के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी और सभी ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ों के खिलाफ रन बनाए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास मजबूत तकनीक है और उनका अच्छा फॉर्म उन्हें भारत के शीर्ष क्रम में धवन की जगह लेने का शीर्ष दावेदार बना सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now