Team India Most Overseas Victories in T20I format: जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने सीरीज के 5वें मैच में 42 रन से जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ पाकिस्तान टीम के बड़े रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है। टीम इंडिया ने विदेशी पिचों पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास था जिन्होंने विदेशी मैदानों पर 50 जीत हासिल की हुई है लेकिन अब टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को मात देकर विदेशी मैदानों पर अपनी 51वीं जीत प्राप्त कर ली है।
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया था लेकिन उसके बाद लगातार 4 मैच में जीत प्राप्त की और शुभमन गिल की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है।
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली 3 टीमें
ऑस्ट्रेलिया
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर जिनके नाम विदेशी धरती पर 39 जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक विदेशी दौरों पर 79 मुकाबले खेले है, जिसमें उनके नाम 39 जीत रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल इंग्लैंड की धरती पर 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। ऐसे में कंगारू टीम अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगी।
पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम ने विदेशी धरती पर 50 जीत प्राप्त की हुई है। उन्होंने यह उपलब्धि 95 मैच में प्राप्त की है। पाकिस्तान टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। ऐसे में भारत को पछाड़ पाकिस्तान टीम फिर से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेगी।
टीम इंडिया
जिम्बाब्वे को 4-1 से मात देकर टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने 82 मैचों में 51वीं जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 मैच खेलेगी, तो साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम के पास इस रिकॉर्ड में टॉप पर बरक़रार रहने के 7 मौके बने रहेंगे।