“जीतेंगे, हारेंगे लेकिन सरेंडर नहीं करेंगे”, ओवल टेस्ट में जीत के बाद गरजे गौतम गंभीर; दिया बड़ा बयान

Neeraj
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Gautam Gambhir bold message after Oval win: इंग्लैंड के ख़िलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत 6 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा। पांचवें दिन का खेल जब शुरू हुआ तो ऐसा लग रहा था कि मेजबान इसे बड़ी आसानी से जीत लेंगे पर हुआ इसका ठीक उल्टा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंग्रेजों के मंसूबों पर पारी फेर दिया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में उन्होंने एक-एक कर इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और भारत को जीत दिलाई।

Ad

इस जीत से सब लोग ख़ुश हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने जीत से गदगद होकर अपने खिलाड़ियों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने संकल्प लिया है कि चाहे सामने जो भी नतीजा क्यों न हो, उनकी टीम कभी हार नहीं मानेगी। मैच के बाद गंभीर खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ़ से भी गले मिलते दिखे। मैच के बाद गंभीर ने एक्स पर लिखा,

"हम कुछ मैच जीतेंगे, कुछ हारेंगे। लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे। शाबाश लड़कों, शानदार प्रदर्शन।"
Ad

बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ की शुरुआत के बाद से भारत ने अपने पिछले आठ टेस्ट मैचों में से छह मैच गंवाए थे। उस दौरान टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के हाथों घर में मिली शर्मनाक व्हाइटवॉश और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की करारी हार भी शामिल है।

हालांकि, इस बुरे दौर के बीच भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर जोरदार वापसी की थी। ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश ने टीम को हार से बचा लिया था और मैच ड्रॉ रहा था। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर और उनकी टीम के समाने इंग्लैंड टूर था।

भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर किया

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को पांच विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि, उस हार के बाद भारत ने एजबैस्टन में ऐतिहासिक अंदाज़ में वापसी करते हुए 336 रन की जबरदस्त जीत दर्ज की।

लॉर्ड्स में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया और आखिरी सांस तक लड़े लेकिन वे 22 रन से हार गए। मैनचेस्टर में भारत ने हार नहीं मानी और इंग्लैंड को ड्रॉ के लिए मजबूर कर दिया, जिससे सीरीज ज़िंदा रही। ओवल में बारत ने जीत दर्ज किया और सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications