पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार युनिस को लगता है कि भारत साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा था क्योंकि मेजबान टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे। बता दें, टीम इंडिया ने चार मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती थी। इतना ही नहीं ये किसी भी उपमहाद्वीप की टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में पहली सफलता थी।
पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजी कोच ने एक वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की थी तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था और टीम इंडिया को इसका फायदा हुआ था। उन्होंने कहा,'मैं भारत से कोई श्रेय लेने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, उन्होंने अच्छा खेला है और वे बहुत अच्छी टीम हैं। लेकिन हां उसी समय जब वे ऑस्ट्रेलिया में जीते थे, इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट उथल-पुथल से गुजर रहा था और उनके ड्रेसिंग रूम में समस्याएं थीं। टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना थी।'
ये भी पढ़े- IPL 2020: बंद स्टेडियम में 21 दिन का टूर्नामेंट आयोजित कराने का विकल्प सही माना जा सकता है
गौरतलब, है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ उस सीरीज में इसलिए नहींं खेल पाए थे क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए थे और इन दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया था। भारतीय टीम को इस साल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, ऐसे में टीम इंडिया का सामना एक दूसरी ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी हो गई है, ऐसे में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का भी यही मानना है।