IPL Records- आईपीएल में सभी टीमों के सबसे अच्छे और बुरे कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली

#3 सनराइजर्स हैदराबाद

सबसे अच्छा कप्तान- डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में टीम को साल 2016 में आईपीएल का चैंपियन बनाया था, इसके अलावा उन्होंने टीम की ओर से जमकर रन भी बनाए हैं और कई मैचों में टीम को अकेले ही जीत दिलाई है। डेविड वॉर्नर की जीत के प्रतिशत को देखें, तो यह 55.31% है। आईपीएल 2020 में भी टीम उनकी कप्तानी में खेलती नजर आएगी।

सबसे बेकार कप्तान- शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

शिखर धवन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 7 में जीत हासिल की और 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। शिखर धवन की कप्तानी में टीम की जीत का प्रतिशत 43.75% है। हालांकि 2019 में धवन दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए थे।

#4 राजस्थान रॉयल्स

सबसे अच्छा कप्तान- स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैचों में 9 में जीत दर्ज की, तो 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में उनकी जीत का प्रतिशत 75% है।

सबसे बेकार कप्तान- अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड बतौर कप्तान बेहद खराब रहा है। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 24 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को महज 9 मैचों में जीत मिली और 15 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में बतौर कप्तान अगर उनका जीत का प्रतिशत देखें, तो यह केवल 37.5 प्रतिशत ही है।

Quick Links