#4 डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक आईपीएल में अपने तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसे दो में हार और एक में जीत मिली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने बीते मुकाबले में एसआरएच ने जीत दर्ज की थी, जिसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि इस टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला इस मैच में चला था। हैदराबाद की टीम को अभी टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करना है और पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी से सभी वाकिफ हैं कि वह क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में भी शतक जड़ने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में वह इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
#3 संजू सैमसन
इस लिस्ट तीसरा नाम आता है राजस्थान रॉयल्स के शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन का, जिन्होंने अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत राजस्थान को दो मैचों में शानदार जीत दिलाई। सैमसन ने अभी तक आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जहां 32 गेदों में जहां 9 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए थे, तो वहीं इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने 42 गेदों में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।