Tilak Varma Breaks Virat Kohli Big T20I Record: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में तिलक ने शानदार अर्धशतक लगाया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। तिलक का अब तक का टी-20 इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। तिलक ने अपनी एक पारी के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में 21 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज कौन हैं।
#3 तिलक वर्मा
तिलक ने भारत के लिए 22 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 21 पारियों में लगभग 60 की औसत के साथ 707 रन बना लिए हैं। इस दौरान नौ पारियों में वह नाबाद रहे हैं। तिलक ने अपने अब तक के इस करियर में दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगा दिए हैं।
वह अब टी-20 इंटरनेशनल में पहले 21 पारियों के बाद भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा है। कोहली ने पहली 21 पारियों के बाद भारत के लिए 677 रन बनाए थे। हालांकि, कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकल पाया था।
#2 यशस्वी जायसवाल
23 साल के एक और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की धमाकेदार शुरुआत की है। जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 22 पारियों में 36 की औसत और लगभग 165 की स्ट्राइक रेट के साथ 723 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। 21 पारियों के बाद जायसवाल ने 713 रन बनाए थे।
#1 केएल राहुल
पहली 21 टी-20 इंटरनेशनल पारियों के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। राहुल ने भारत के लिए पहली 21 पारियों में 45 से अधिक की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 768 रन बनाए थे। इस दौरान राहुल ने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। चार बार राहुल नाबाद लौटे थे। नाबाद 110 रनों की पारी उनकी सर्वोच्च रही थी।