पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAKvsNZ) के बीच आज सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) ने एक ऐसा कारनामा किया, जो 145 साल के क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
टॉम ब्लंडेल ने पाकिस्तान के शुरुआती दोनों बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया। पुरुष टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि पहले दो बल्लेबाज इस तरीके से आउट हुए हों।
हालांकि, 1976 में महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक मैच में ऐसा कारनामा हुआ था। उस महिला क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान भी पहली दो बल्लेबाज स्टंप आउट हुईं थी लेकिन पुरुष क्रिकेट में ऐसा आज पहली बार हुआ है और इसे करने वाले न्यूज़ीलैंड के टॉम ब्लंडेल है।
आज के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पहला सेशन मेहमान टीम यानी न्यूज़ीलैंड के पक्ष में गया। न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने चौथे ओवर में ही बॉल स्पिनर एज़ाज पटेल के हाथ में दे दी और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) को 7 रन पर स्टंप आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
उस वक्त पाकिस्तान टीम का स्कोर सिर्फ 12 रन था। वहीं, सातवें ओवर की पहली गेंद पर स्पिनर माइकल ब्रेसवेल (Micheal Bracewell) ने शान मसूद (Shan Masood) को 3 रन पर स्टंप आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 19 रन था। इस तरह से न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने टेस्ट मैच में पहले दो बल्लेबाजों को स्टंप करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
बाबर आजम और सरफ़राज़ अहमद ने पाकिस्तान को संभाला
यहाँ से पाकिस्तान ने दो और विकेट गंवाए और स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 110 हो गया था लेकिन कप्तान बाबर आजम और सरफ़राज़ अहमद के बीच एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली। पांचवें विकेट के लिए दोनों ने 196 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। सरफ़राज़ अनलकी रहे और शतक पूरा करने से पहले ही 86 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि बाबर ने शतक पूरा किया और वह 161 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने तक 317/5 का स्कोर बना लिया था।