Kane Williamson set to replace Will Young against England for 1st test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में शामिल न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारतीय सरजमीं में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करते हुए तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। यह पहला मौका रहा, जब भारत में न्यूजीलैंड ने रेड बॉल में सीरीज अपने नाम की। अब न्यूजीलैंड की अगली चुनौती इंग्लैंड है, जिसके खिलाफ कीवी टीम को अपने घर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 28 नवंबर से होनी है और पहला मैच क्रास्टचर्च में खेला जाना है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने प्लेइंग 11 को लेकर अहम जानकारी दी और बताया कि केन विलियमसन की वापसी होगी, जिसके कारण विल यंग को बाहर बैठना पड़ेगा।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद विल यंग को नहीं मिलेगी जगह
न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन हिस्सा नहीं ले पाए थे, क्योंकि वह चोटिल थे और अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे थे। विलियमसन को लेकर उम्मीद थी कि वह सीरीज के दूसरे या तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं लेकिन फिर इंग्लैंड सीरीज के मद्देनजर उन्हें भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से ही बाहर कर दिया गया। उनकी गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर विल यंग नजर आए और उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में कमाल कर प्रदर्शन किया। यंग ने तीन मैचों में 244 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बन न्यूजीलैंड के लिए भारत का क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान टॉम लैथम ने केन विलियमसन की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी की पुष्टि की और यह भी बताया कि वो यंग को रिप्लेस करेंगे। उन्होंने कहा कि यंग ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया और हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया, लेकिन केन जैसे किसी व्यक्ति के वापस आने से आपकी टीम की क्षमता बढ़ जाती है। वह (यंग) एक शानदार टीम मैन हैं और उन्होंने निश्चित रूप से कुछ भी गलत नहीं किया है। यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन जब आप उन पदों पर होते हैं तो आपको कठिन निर्णय लेना पड़ता है और इसका मतलब है कि आपकी टीम एक अच्छी जगह पर है।
नाथन स्मिथ का होगा डेब्यू
लैथम ने तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ के टेस्ट डेब्यू की भी जानकारी दी, जो 2 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से अब उन्हें अपने टेस्ट करियर की शुरुआत का मौका दिया जा रहा है। स्मिथ ने पिछले साल प्लंकेट शील्ड सत्र में 17.18 की औसत से 33 विकेट चटकाए थे और इस 26 वर्षीय का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 27.02 का रहा है, जिससे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की गहराई काफी बढ़ी है।