#6 क्रिस गेल (66 गेंद पर 98 रन), बारबाडोस, 2010
इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और विपक्षी टीम वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। क्योंकि यहां की पिच ऐसी थी, जो कि गेंदबाजों की मदद करती। हुआ भी ऐसा ही। इस मैच में क्रिस गेल ने अपने टी20 करियर की सबसे मुश्किल और शानदार पारी खेली, हालांकि वह इसे शतक में तब्दील नहीं कर सके। गेल ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 66 गेदों में 98 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 165 रन पहुंचाया।
#5 एविन लुइस (49 गेंद पर 100 रन), लॉडरहिल, 2016
भारतीय टीम ने इस मैच में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स में टॉस जीता था और इसके बाद उसने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। क्योंकि यहां की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती दिख रही थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज के एविन लुइस और उनके साथी चार्ल्स ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और टीम का स्कोर 8 ओवर में ही 100 रन पहुंचा दिया। इस मैच में एविन लुइस ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक लगाया था। जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ें : 3 दुर्भाग्यशाली भारतीय क्रिकेटर जिन्हें शानदार रिकॉर्ड के बाद भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया