#2 केएल राहुल (51 गेंद पर 110 रन), लॉडरहिल, 2016
भारत के उभरते हुए बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अपने टी20 करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। पहले बल्लेबाज कर इस मैच में वेस्टइंडीज ने जहां 20 ओवर में 246 रन बनाए थे, तो वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद पारी थोड़ी सी लड़खड़ाई और मैदान पर केएल राहुल आए। उस समय भारत को 90 गेदों में 200 रन चाहिए थे। जिसके बाद राहुल ने 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 गेदों में 110 रनों की धुंआधार पारी खेली। यह इन दो टीमों के बीच हुए मैचों में से सबसे शानदार मैच साबित हुआ। क्योंकि ब्रावो ने अंतिम गेंद पर धोनी का विकेट लेकर अपनी टीम को एक रन से जीत दिलाई थी।
#1 एविन लुइस (62 गेदों पर 125 रन), जमैका, 2017
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। भारत की ओर से विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम की ओर से अकेले एविन लुइस ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 12 छक्के लगाए और 19वें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट रिकॉर्ड: वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट