3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं 

भारतीय क्रिकेट टीम 
भारतीय क्रिकेट टीम 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही इस साल के अपने सभी टी20 मैच खेल लिए हैं। भारत ने इस साल कुल 11 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उसे मात्र एक टी20 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस साल 9 टी20 मैचों में जीत हासिल की है। इस साल के लिए तीनों टी20 सीरीज में भारतीय टीम को जीत मिली है और इसके पीछे टीम के सभी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 की आखिरी सीरीज में भी टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है।

बात की जाए भारतीय बल्लेबाजों के इस साल के प्रदर्शन की तो इस साल भारत भारत के बल्लेबाजों का टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है और यही कारण है कि भारत ने इस साल टी20 मुकाबलों में कामयाबी हासिल की है। बल्लेबाज अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम बड़ा स्कोर बनाती है और उसके बाद गेंदबाजों को अगर रन भी पड़ते हैं तो उन पर दवाब नहीं आता है।

यह भी पढ़े : 3 बल्लेबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाये हैं

इस आर्टिकल के माध्यम से हम 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 2020 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

#3 श्रेयस अय्यर (203)

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने साल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया है। अय्यर 2020 में भारतीय टीम के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अय्यर ने इस साल 10 मैचों में 33 से भी ज्यादा की औसत से 203 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 58 रन है। अय्यर ने 2020 में 12 चौके और 11 छक्के भी लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अय्यर टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर थे।

#2 विराट कोहली (295)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला टी20 में खूब चला है। विराट ने इस साल टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट ने टीम के लिए निरंतर रन बनाये हैं और रोहित की कमी पूरी करने की कोशिश की है। विराट ने इस साल 10 मुकाबलों में 141.82 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाये हैं। विराट का सर्वाधिक स्कोर 85 रन है , जो कि इन्होंने इस साल की आखिरी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बनाया था।

#1 केएल राहुल (404)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के लिए 2020 काफी शानदार रहा है। राहुल ने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए इस साल सर्वाधिक रन बनाये हैं। टी20 में राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में अहम रोल निभाया है और भारत की बल्लेबाजी की अहम कड़ी साबित हुए हैं। राहुल ने इस साल 11 टी20 मुकाबलों की 10 पारियों में 44 से ज्यादा की औसत से 404 रन बनाये हैं। राहुल के नाम इस साल टी20 में 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Quick Links