साल 2020 समाप्ति की तरफ है और यह साल लोगों के लिए काफी परेशानी वाला रहा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से काफी बदलाव आये। कई महीनों तक लॉक डाउन भी चला और इससे सभी लोग प्रभावित हुए। इस साल क्रिकेट की गतिविधियां भी कोरोना की वजह से काफी प्रभावित रही और कई टीमों को अपने दौरे या तो रद्द करने पड़े या फिर आगे के लिए टालने पड़े। हालाँकि अब एक बार फिर से देशों के बीच आपस में क्रिकेट शुरू हो गया है और दर्शकों को क्रिकेट का आनंद मिल रहा है।
साल 2020 में दर्शकों को बहुत ज्यादा मात्रा में टी20 क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं देखने को मिला है। हालाँकि इसके बावजूद कुछ बल्लेबाजों ने इस साल जितने भी टी20 मैच खेले हैं , उनमे जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ढेर सारे रन बनाये हैं। भारत समेत कई देशों के बल्लेबाजों ने फटाफट क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए
2020 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
#3 डेविड मलान (397)
डेविड मलान वर्तमान समय में टी20 प्रारूप के माहिर खिलाड़ियों में से एक हैं। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज अन्य प्रारूपों की तुलना में सबसे ज्यादा सफल टी20 में ही हुआ है। इंग्लैंड के लिए टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस साल मलान ने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है। मलान ने 10 टी20 में 49.62 की बेहतरीन औसत और 142.29 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 99 रन है। मलान इस साल टी20 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।