3 cricketers who married three times: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। शोएब मलिक और भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा का तलाक इसी साल (2024) की शुरुआत में हुआ था। सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी की थी। तीसरी शादी करने पर शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन आपको बता दें कि तीन बार शादी करने वाले शोएब इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि कई ऐसे क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने एक, दो बार नहीं बल्कि तीन बार शादी रचाई है। इस आर्टिकल में आज आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने तीन शादियां की हैं।
इन क्रिकेटर्स ने की हैं तीन शादियां
3.पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इमरान खान
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अपने वक्त के शानदार खिलाड़ियों में से एक थे। इमरान खान की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। इमरान ने पहली बार निकाह साल 1995 में जेमाइमा गोल्डस्मिथ के साथ किया था। शादी के नौ साल बाद 2004 में इमरान का पहली बीवी से तलाक हो गया था। पहली पत्नी से तलाक होने के बाद इमरान खान ने रेहम खान से निकाह किया था। इमरान खान की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई थी। इमरान ने तीसरा निकाह बुशरा मानेक से साल 2018 में किया।
2.पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की पर्सनल लाइफ ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। मोहम्मद अजरुद्दीन भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने तीन बार शादी की है। बता दें कि अजहरुद्दीन की पहली शादी नौरीन के साथ हुई थी। शादीशुदा होने के बाद भी अजरुद्दीन संगीता बिजलानी को दिल दे बैठे थे। संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए अजरुद्दीन ने नौरीन को तलाक दे दिया था। हालांकि, संगीता से भी उनका साल 2010 में तलाक हो गया। अहजरुद्दीन ने तीसरी शादी शैनॉन मैरी के साथ की।
1.पूर्व श्रीलंकाई ओपनर सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जयसूर्या की पहली शादी 1998 में हुई थी। हालांकि, एक साल बाद क्रिकेटर का तलाक हो गया था। इसके बाद सांद्रा डी सिल्वा से जयसूर्या ने दूसरी शादी रचाई। जयसूर्या का यह रिश्ता भी ज्यादा समय नहीं चल सका और 2012 में उनका तलाक हो गया। जयसूर्या ने इसके बाद मलिका सिरिसेना से तीसरा शादी रचाई गुपचुप तरीके से की, सनत की इस शादी के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है।