Fastest 300 Wickets in T20: टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में भले ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ गेंदबाजों ने अपनी खास जगह बनायी है। इस फॉर्मेट में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जो सबसे बड़े विकेट टेकर बनकर उभरे हैं। जिसमें एक नाम श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा का भी रहा है। इस लंकाई स्पिनर ने टी20 फॉर्मेट में इसी बीच एक बहुत बड़ा इतिहास अपने नाम कर दिया है।
वानिन्दु हसरंगा इन दिनों ILT20 लीग में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो इस मैच में विकेट लेकर टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 3 गेंदबाज जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में झटके हैं सबसे तेज 300 विकेट
3.राशिद खान- 213 मैच
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने क्रिकेट जगत में खास पहचान बनायी है। इस फिरकी गेंदबाज ने अपने स्पिन कौशल से एक से एक खास मुकाम हासिल किए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़े मिस्ट्री गेंदबाज के तौर पर देखे गए राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में विकेट की झड़ी लगाई है। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में सिर्फ 213 मैचों में ही 300 विकेट का मील का पत्थर हासिल कर लिया था। वो सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
2.एन्ड्रू टाई- 211 मैच
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में इस वक्त तेज गेंदबाज एन्ड्रू टाई नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अलग-अलग टी20 लीग में खास नाम कमाया है। इस कंगारू गेंदबाज को भी एक बड़ा विकेट टेकर गेंदबाज माना गया है। जिन्होंने इस फॉर्मेट में काफी विकेट हासिल किए हैं। एन्ड्रू टाई ने अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए सिर्फ 211 मैच में ही 300 विकेट का आंकड़ा छू लिया था। वो टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
1.वनिन्दु हसरंगा- 208 मैच
श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वनिन्दु हसरंगा एक जबरदस्त विकेटटेकर साबित हो रहे हैं। इस लंकाई गेंदबाज ने लिमिटेड ओवर्स में खासकर टी20 फॉर्मेट में अलग ही पहचान बनायी है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में विकेट का अंबार लगा दिया है। वो इस फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने अपना 300वां विकेट सिर्फ 208 मैचों में हासिल किया है।