4 मौके जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टूटा फैंस का दिल

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

#3 भारत बनाम न्यूजीलैंड, आईसीसी नॉकआउट फाइनल- 2000

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहली बार आईसीसी नॉकआउट जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेला था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को युवराज सिंह और जहीर खान जैसे दो दिग्गज खिलाड़ी मिले थे। जिन्होंने इस टूर्नामेंट भारतीय टीम के विजयी अभियान में बराबर का योगदान दिया था। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड जैसी टीम से हुई।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: 5 खिलाड़ी जिन्हें चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने 130 गेदों मे शानदार शतक जड़ते हुए 117 रन बनाए। जिसकी मदद से भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी भारत ने मजबूत शुरुआत की थी। भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने 7 ओवर में 27 रन देते हुए 3 विकेट झटके थे। हालांकि विरोधी टीम के क्रिस केर्न्स के शतक की मदद से मैच के अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड ने छह विकेट खोते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और भारत को एक बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता