इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है। मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले 2013 में आईपीएल खिताब जीता था, जिसके बाद साल 2015, 2017 और फिर 2019 में भी मुंबई इस लीग की चैंपियन बनी।
इसके अलावा मुंबई ने आईपीएल 2010 में फाइनल तक का सफर तय किया था। मुंबई इंडियंस के इस शानदार सफर में उसके खिलाड़ियों का सबसे अहम योगदान है। जिसमें लसिथ मलिंगा, किरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। मुंबई के पास हमेशा से ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में गहराई रही है।
यही वजह है कि टीम बड़ा स्कोर करने के साथ ही विपक्षी टीम के विकेट निकालने में भी कामयाब रही है। वहीं इस बार भी टीम की यही रणनीति होगी कि वह 2019 में जीते गए आईपीएल खिताब को 2020 में भी अपने ही पास रखेंं। हालांकि उससे पहले आज हम आपको मुंबई इंडियंस में शामिल 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस टीम के लिए शानदार मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL Records - आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
जानिए कौन हैं वो 4 दिग्गज खिलाड़ी :-
#4 क्रुणाल पांड्या
दुनिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का जलवा भी आईपीएल में कायम है। क्रुणाल पांड्या भी अपने भाई की तरह बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल करने में सक्षम हैं। क्रुणाल पांड्या के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टी20 टीम में भी शामिल किया गया। जबकि क्रुणाल ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से भी शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 146 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 मैचों में कुल 891 रन बनाए हैं और इतने ही मैचों में 40 विकेट भी झटके हैं। जिसमें उनके 35 छक्के और 86 चौके भी शामिल हैं। उनके इस बेहतरीन स्ट्राइक रेट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि क्रुणाल टीम के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।