हर साल आयोजित होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल सभी फ्रेंचाइजी की यही कोशिश रहती है कि वह उस साल का खिताब अपने नाम करें। यही वजह है कि उस टीम के सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करते हैं। आईपीएल 2010 में भी हमें यही नजारा दिखा था और उस समय भी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेला जयवर्द्धने और जैक कैलिस जैसे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था।
इन खिलाड़ियों ने उस सीजन में अपनी-अपनी टीम की ओर से कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। उस सीजन में जहां सचिन ने जहां राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 59 गेदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी, तो वहीं इसी सीजन में महेला जयवर्द्धने ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार शतक बनाया था।
इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने उस सीजन में अपनी टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत दिलाने के लिए 59 गेदों में 110 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। इसके अलावा कप्तान सौरव गांगुली ने भी कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से उस सीजन में 88 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी और उसकी मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें : IPL 2012 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5 दिग्गज खिलाड़ी, भारत के दो पूर्व सलामी बल्लेबाज भी शामिल
इन दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल 2010 में कई और भी बेहतरीन खिलाड़ी शामिल रहे थे, जिन्होंने अपनी टीम की ओर से कई शानदार पारियां खेली थीं, ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2010 में शामिल पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए थे।
ये हैं वो 5 खिलाड़ी:-
#5 एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंर खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने भी आईपीएल 2010 में शानदार प्रदर्शन किया था, उस सीजन वह डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे और इस टीम की ओर से साइमंड्स ने कुल 16 मैचों में 125 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए थे। साइमंड्स के इन रनों में 4 बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल थे। वह उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।