आईपीएल 2012 को बीते 8 साल हो चुके हैं और उस सीजन में हमें जिन खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, अब शायद उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका शानदार प्रदर्शन आईपीएल के शुरुआती दौर से जारी है और वह अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं क्रिस गेल की, जिनको उनके खेलने के अंदाज के कारण यूनिवर्सल बॉस के नाम से भी जाना जाता है। अन्य खिलाड़ियों की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, उनके प्रदर्शन में गिरावट आती है लेकिन क्रिस गेल के साथ ऐसा नहीं है, उनका प्रदर्शन आईपीएल के शुरुआती सीजनों से लगातार बेहतरीन बना हुआ है।
यही वजह से कि उन्होंने उस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक मुकाबले में विराट कोहली के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इस मैच में जहां क्रिस गेल ने 62 गेदों में 13 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए थे, तो वहीं विराट कोहली ने भी 53 गेदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इन खिलाड़ियों के अलावा उस सीजन में विजेता टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस पारी में गंभीर ने 5 छक्के और 9 चौके लगाए थे।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
इन खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने भी आईपीएल 2012 में लाजवाब पारियां खेली थीं, ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 कैमरन वाईट
जिन खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 में खेले गए सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए थे, उनमें पांचवा नंबर है कैमरॉन व्हाइट का। डेक्कन चार्जर्स की ओर से उस सीजन में खेलने वाले व्हाइट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। व्हाइट ने उस सीजन में 13 मैचों में 149 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और 5 बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से कुल 479 रन बनाए थे।