#2 एबी डीविलियर्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 में खेले गए सीजन में अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल तक का सफर तय किया था, तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका एबी डीविलियर्स की भी थी। जिन्होंने उस सीजन में आरसीबी की ओर से लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 687 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था और साथ ही डीविलियर्स ने उस सीजन में कुल 37 छक्के भी लगाए थे और वह दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 में खेले गए सीजन में विराट कोहली ने ना केवल अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बल्कि वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। विराट कोहली ने उस सीजन में 4 शतक के साथ कुल 973 रन बनाए थे, जो कि आईपीएल में अभी तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इसके अलावा विराट कोहली उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। उन्होंने उस सीजन में कुल 38 छक्के लगाए थे।